हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में 2 जुलाई को नरमा, कपास, सरसों व ग्वार इस रेट से बिका
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में 2 जुलाई को नरमा, कपास, सरसों व ग्वार इस रेट से बिका
Updated: Jul 2, 2024, 17:31 IST
WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी सिरसा में फसलों के ताजा रेट की आपको जानकारी दे रहे है। मंडी में कपास के रेट में तेजी देखने को मिली। जबकि चना, सरसों, नरमा, ग्वार के रेट में गिरावट देखने को मिली। मंडियों में मंगलवार को 2 जुलाई 2024 को फसलें इस रेट से बिकी।
मूंग 7450 रुपये प्रति क्विंटल
गेहूं बिका 2265-2395. प्रति क्विंटल प्राईवेट
नरमा का भाव 7370 रुपये प्रति क्विंटल
कपास का भाव 6750 रुपये प्रति क्विंटल
जौ का भाव 2000 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों का भाव 5670 रुपये प्रति क्विंटल
ग्वार का भाव 5048 रुपये प्रति क्विंटल
चना का भाव 6622 रुपये प्रति क्विंटल