चना के ताजा भाव : मंडियों में इस हिसाब से बिका चना, कहीं मंदी तो कहीं तेज

अनाज मंडियों में चना की आवक भी बढ़ रही है, राजस्थान, हरियाणा, एमपी सहित अनेक प्रदेशों में चना की कटाई कढ़ाई में लगे हुए हैं।
 
मंडियों में इस हिसाब से बिका चना, कहीं मंदी तो कहीं तेज
WhatsApp Group Join Now

अनाज मंडियों में चना की आवक भी बढ़ रही है, राजस्थान, हरियाणा, एमपी सहित अनेक प्रदेशों में चना की कटाई कढ़ाई में लगे हुए हैं। मंडियों में किसान ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों में चना की उपज लेकर पहुंच रहे हैं। मंडियों में चना 3 अप्रैल को किस हिसाब से बिका। इसके बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं। किस मंडी में चना किस हिसाब से बिका इसकी नीचे लिस्ट आप देख सकते हैं।

हरियाणा में सिरसा अनाज मंडी चना भाव 5350
आदमपुर अनाज मंडी में चना 5360 रुपये
कोटा मंडी चना भाव 5200/5431 रु 81 तेजी

जोधपुर मंडी चना भाव 4600/5200 रुपये
बीकानेर मंडी किसानी भाव 5400/5500 रुपये

अकोट मंडी चना नया भाव 4000/5850 रुपये
मेड़ता सिटी चना नया भाव 5100/5250 रुपये

मनासा मंडी चना भाव 5300/5600 रुपये
शोकनगर मंडी चना भाव 5400/5600 रुपये 

अमरावती मंडी चना नया भाव 4500/5700 रुपये 
काबुली चना भाव 8000/10600 रुपये 

जोधपुर मंडी चना भाव 4600/5200 रुपये 
भाटापारा मंडी चना भाव 5300/5500 रुपये 
बार्शी मंडी चना भाव 5400/5450 रु 100 तेजी

प्रतापगढ़ मंडी चना भाव 5000/5300 रुपये
दमोह मंडी चना भाव 5200/5800 रुपये

हरदा मंडी चना भाव 5300/5450 रुपये 
खुरई मंडी चना भाव 5200/5750 रु

विदिशा मंडी चना भाव 5300/5650 रु
आवक हुई 8000 बोरी