Haryana Rajasthan Weather Alert: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन इलाकों में अगले 3 घंटों में होगी बारिश

 
Haryana Rain Weather: हरियाणा समेत कई राज्यों में अगले दो दिन होगी झमाझम बारिश, देखें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
WhatsApp Group Join Now
 

 


मौसम_अलर्ट: आज फिर पाकिस्तान की तरफ से आ रही तेज़ आँधी व बरसात, आज रात पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में होगी तीव्र मौसमी कार्यवाही:

मैदानी इलाकों पर बने पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों पर शुरू हो गया है। पाकिस्तान सीमा के साथ लगते पंजाब व राजस्थान पर तीव्र बादल बन उठे है।

 

तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :06/06/2024 20:21:2) हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं/ आंधी(40-60 KMPH) की संभावना

अभी गंगानगर, फाजिल्का जिले के सीमावर्ती इलाकों के आसपास आँधी आ गई है। कुछ जगह बूंदाबांदी/हल्की बारिश भी होने लगी है।

अगले 1 से 3 घण्टो में फाजिल्का, मुक्तसर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ व सिरसा जिले में आँधी के साथ हल्की से मध्यम बौछारे गिरेगी। कुछ जगह तेज़ बरसात के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।

इन इलाकों को कवर करने के बाद बारिश भटिंडा, फतेहाबाद, हिसार, चूरू व उत्तर बीकानेर के भी कुछ इलाकों को प्रभावित करेगी।

Big Breaking_ हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन इलाकों में अगले 3 घंटों में होगी बारिश 2
 

Big Breaking_ हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन इलाकों में अगले 3 घंटों में होगी बारिश 444 

Big Breaking_ हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन इलाकों में अगले 3 घंटों में होगी बारिश rrrrtr