Haryana Rain- हरियाणा के इन स्थानों पर अगले तीन घंटे में बारिश, अंधेरा छाया

 
Haryana Rain- हरियाणा के इन स्थानों पर अगले तीन घंटे में बारिश, अंधेरा छाया
WhatsApp Group Join Now

Chaupal Tv, Hisar

हरियाणा में मौसम विभाग ने कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले मौसम विभाग ने तीन दिनों का येलो अलर्ट जारी किया था। जिसमें प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना और अंधड़ आने की आंशका जताई गई थी। चौपाल टीवी रिपोर्ट

हकृवि -भारत मौसम विभाग अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान :
[email protected] दोपहर 1.40 बजे:- अगले तीन घण्टों मे सिरसा, हिसार,फतेहाबाद, जींद,कैथल भिवानी, चरखीदादरी, महेंद्रगढ़ जिलों तथा इस के आसपास के क्षेत्रों में तेज हवायों व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभावित।
🌳कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

दक्षिण पश्चिमी मॉनसून अनुकूल परिस्थितियों के कारण आगे बढ़ता हुआ आज 14 जून को मॉनसून की उत्तरी सीमा अक्षांश 20.5 डिग्री उत्तर व देशांतर 60 डिग्री पूर्व पर दिवू, सूरत,भोपाल, हमीरपुर, बाराबंकी, अम्बाला, अमृतसर तक पहुंच गई है तथा मॉनसूनी टर्फ रेखा पाश्चिमी राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल तक बनी हुई है।

मौसम की परिस्थितियां मॉनसून के आगे बढ़ने के अनुकूल बन रही है। मॉनसूनी नमी वाली हवायों के कारण 12 जून शाम से 13 जून तक हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों गरज चमक व तेज हवायों के साथ मे प्रीमॉनसूनी हल्की से मध्यम बारिश व कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई ।

मौसम पूर्वानुमान:- नमी वाली हवायों की सक्रियता व उत्तरी हरियाणा के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण 15 व 16 जून को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक व तेज हवायों के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा 17 जून को भी कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

Haryana Rain- हरियाणा के इन स्थानों पर अगले तीन घंटे में बारिश, अंधेरा छाया

मौसम आधारित कृषि सलाह :-
1.नरमा/कपास व सब्जियों के खेतों में आवश्यकतानुसार जलनिकासी का प्रबंध अवश्य करे।
2.ग्वार/बाजरा व अन्य फसलों के लिए खेत तेयार कर उत्तम किस्मों के बीजों का प्रबंध करें ।
3. धान की नर्सरी में आवश्यतानुसार सिंचाई व खाद प्रबन्धन अवश्य करे।
4.धान लगाने के लिए अच्छी तरह से खेत तेयार कर नमी संचित करे । यदि पानी उपलब्ध हो तो धान लगाना शुरू करे।
5. यदि नर्सरी में पीलापन आये तो 0.5% जिंकसल्फेट, 0.5% फेरससल्फेट व 2.5% यूरिया का घोल बनाकर छिडकाव करे| यह छिडकाव आवश्यकतानुसार 4-5 दिनों के अन्तराल पर दोहरायें |
6.धान में बकानी रोग से बचाव के लिए पनीरी उखाड़ने से सात दिन पहले कार्बेन्डाजिम 1ग्राम/वर्गमीटर की दर से रेत में मिलाकर पनीरी में एकसार बिखेर दे।
स्वस्थ किसान स्वस्थ भारत
🌧🌧डॉ मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार