दो दिन पूरे हरियाणा में झमाझम बारिश की भविष्यवाणी, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

 
दो दिन पूरे हरियाणा में झमाझम बारिश की भविष्यवाणी, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
WhatsApp Group Join Now

मौसम अपडेट
@03.08.2021
बंगाल की खाड़ी पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन, तथा मानसून टर्फ का पाश्चिमी छोर उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना से हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 7 अगस्त तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है।

परन्तु 4 व 5 अगस्त को राज्य के पाश्चिमी क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई व कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश परन्तु उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश तथा हवायों व गरजचमक के साथ 6 व 7 अगस्त को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।

दक्षिण पाश्चिमी मॉनसून हरियाणा राज्य में 27 जुलाई से पूरी तरह से सक्रिय होने से भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकडो के अनुसार 1जून से 3 अगस्त तक 321.4 मिलीमीटर बारीश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश (224.1मिलीमीटर) से 43 प्रतिशत अधिक हुई है ।

🌧🌧 डॉ मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष, कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

हरियाणा के साथ देशभर में तेज बारिश से लोगों का बुरा हाल है। बारिश का ये सिलसिला अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन हरियाणा में तेज बारिश के साथ तूफान आने की संभावना जताई है।

Along with Haryana, people are in bad condition due to heavy rains across the country. This process of rain is not taking the name of stopping yet. The Meteorological Department has predicted a storm with heavy rain in Haryana for the next two days.

मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक तेज हवा और गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। यह बारिश सभी फसलों के लिए फायदेमंद है। लेकिन मेवात, पलवल, फरीदाबाद, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और रोहतक में ज्यादा बारिश हो सकती है जिसकी वजह से येलो अलर्ट जारी किया है।

हिसार में कम बारिश हो सकती है इसलिए इसे ग्रीन अलर्ट में रखा है। लेकिन यहां हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो हिसार मे अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना है। पिछले कई दिनों से हिसार में काफी तेज बारिश हो रही है।

There may be less rain in Hisar, so it has been kept in green alert. But there may be light rain here. According to meteorologists, there is a possibility of rain in the next few hours in Hisar. It has been raining heavily in Hisar for the last several days.

हिसार के कई सेक्टरों में बारिश से जलभराव हो गया तो गांव में लोगों के कमर तक पानी भर गया। इससे ग्रामीणों को खेतों में काफी दिक्कत हो रही है। पाबड़ा, नारनौंद का वास, बरवाला के कुछ गांवों में काफी अधिक पानी भर गया।

लेकिन बारिश की वजह से लोगों को अभी राहत नहीं मिलेगी। जहां पानी की मात्रा ज्‍यादा है, वहां बारिश से फसलें खराब हो रही हैं। अभी हरियाणा के कई गांवों और खेतों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है और फसलें खराब हो रही हैं।

But people will not get relief due to rain. Where the amount of water is more, the crops are getting spoiled due to rain. Right now many villages and fields in Haryana are knee-deep in water and crops are getting damaged.