Wheat Price Today: गेहूं निर्यात पर सरकार की रोक के बाद देखिए मुख्य मंडियों मे गेहूं के दाम

 
Wheat Price Today: गेहूं निर्यात पर सरकार की रोक के बाद देखिए मुख्य मंडियों मे गेहूं के दाम
WhatsApp Group Join Now

नमस्कार किसान साथियों मंडी भाव टुडे में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। iss रिपोर्ट में हम सरसों और गेहूं के बाजर में चल रही खबरों का सही सही विश्लेषण करेंगे और ये अंदाजा लगाने की कोशिश करेंगे कि आगे भाव में क्या क्या उथल-पुथल हो सकती हैं

गेहूं के निर्यात पर लगा प्रतिबंध

कम सरकारी खरीद के चलते और गेहूं का उत्पादन का अनुमान कम करने के बाद अब सरकार ने गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसका सीधा असर गेहूं के भाव पर पड़ेगा। भाव भारतीय बाजारों में टूट सकते हैं हालंकि अगर लंबे समय तक गेहूं की कमी बनी रहती है तो आगे जाकर भाव बढ़ भी सकते हैं। आमतौर पर सरकारी निर्णय का असर बहुत लंबा नहीं चलता है। फिर भी अस्थायी तौर भाव घट सकते हैं

कम उत्पादन और खरीद के चलते गेहूं लगी रोक

इस साल गेहूं की सरकारी खरीद नए लक्ष्य से कम होती दिखाई दे रही है। सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूं कम आने की वजह से सरकार ने इस साल के लिए लक्ष्य को आधे से भी कम 195 लाख टन कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परसों तक करीब 187 लाख टन गेहूं की ही खरीद हो पायी है। मंडियों में अब गेहूं की आवक ना के बराबर है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि खरीद के आधे लक्ष्य तक भी पहुँचना मुश्किल है जानकारों का कहना है कि गेहूं की खरीद पिछले 10 सालों मे सबसे कम रह सकती है

गेहूं के ताजा भाव

टोहाना मंडी में गेहूं का रेट 2100
बरवाला मंडी गेहूं आज का रेट 2141
भूना मंडी में गेहूं का रेट 2100
सादुलपुर चूरू मंडी में गेहूं का प्राइस 2275 से 2300
जोबट मंडी गेहूं का रेट 2150
अलीराजपुर मंडी गेहूं आज का रेट 2150
महोवा मंडी गेहूं के भाव ₹ 1980
छतरपुर मंडी गेहूं का प्राइस 2060
बीकानेर मंडी में गेहूं का दाम 2000 से 2300 आवक 1500
केकड़ी मंडी गेहूँ मिल क्वालिटी रेट 2160 आवक 300
सागर मंडी में गेहूं का रेट 2050
राठ मंडी में गेहूं का रेट 2050

शाजापुर मंडी में गेहूं का रेट 2070 से 2300 आवक 1400
अलवर मंडी में गेहूं का प्राइस 2215 से 2270 आवक 700
जबलपुर मंडी में गेहूं का रेट 2000 से 2045 आवक 14000
देवास मंडी में गेहूं का रेट 2140 से 2450 आवक 15000
हरदा मंडी में गेहूं का रेट 2040/2090
छिंदवाड़ा मंडी में गेहू का रेट 2100 से 2350 आवक 22000

इटारसी मंडी में गेहूं का रेट 2017 से 2110
नरसिंहपुर मंडी में गेहूं का रेट 2000 से 2050
विदिशा मंडी में गेहूं का रेट 2000 से 3800
दमोह मंडी में गेहूं का प्राइस 1980
गोटेगांव मंडी में गेहूं का भाव 2000

भोपाल मंडी में गेहूं मिल क्वालिटी का भाव 2200 से 2250
भवानी मंडी में गेहूं का प्राइस 2100 से 2300
सतना मंडी में गेहूं का भाव 2040 से 2050
करही मंडी में गेहूं का रेट 2075/2175
वाशिम मंडी में गेहूं का रेट 1700/2400 आवक 438

कितनी हो रहीं है खरीद

भारतीय खाद्य निगम और राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद लगभग 187 लाख टन थी। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि कि मंडियों में गर्मियों की फसल की दैनिक आवक में भारी गिरावट आई है। वजह है कि मंडी में एमएसपी पर खरीद हो रही है जबकि व्यापारी किसानों से खेत में ही गेहूं खरीद रहे हैं, वह भी एमएसपी से ज्यादा कीमत पर इस साल गेहूं की सबसे ज्यादा खरीद पंजाब में हुई है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक 11 मई तक पंजाब में कुल 95 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। इसके बाद हरियाणा और मध्य प्रदेश का नंबर है।

रोके या बेचे

दोस्तो गेहूं हो या सरसों ताजा माहौल को देख कर यह कहा जा सकता है कि दोनों ही फसलों की डिमांड और सप्लाई में बड़ा अन्तर है। भाव काफी तेज हो चुके है और उम्मीद है कि आगे और तेज होंगे। हालांकि गेहूं मे कुछ दिन के लिए अस्थाई मंदी देखने को मिल सकती है

दिए गए भाव सार्वजनिक स्त्रोतों से प्राप्त किए गए हैं। व्यापार अपने विवेक से करने की सलाह दी जाती है