Crop Compensation : हरियाणा में इन किसानों को 15 हजार रूपए प्रति एकड़ तक दिया जाएगा मुआवजा, यहां जाने पूरी डिटेल

 
gf
WhatsApp Group Join Now

Crop Compensation :  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रबी की फसलों में हुए खराबे की सामान्य गिरदावरी पांच फरवरी, 2023 से शुरू की जाएगी। इसमें किसानों को राज्य सरकार की नीति के तहत 12 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा दिया जाएगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जिनके पास राजस्व एवं आपदा विभाग का प्रभार भी है, ने मंगलवार को यहां जानकारी दी कि प्रदेश सरकार किसानों की हितैषी है, उनके लिए किसान हित सर्वोपरि हैं।

 उन्होंने कहा कि हाल ही में रबी सीजन की विभिन्न फसलों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आगामी पांच फरवरी, 2023 से रबी की सभी मुख्य फसलों की गिरदावरी होगी। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की नीति के तहत किसानों को फसलों अनुसार 12 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा दिया जाता है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसी भी किसान का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। राज्य सरकार रबी की फसलों में हुए प्राकृतिक आपदा से नुकसान की भरपाई मुआवजा देकर करेगी।