Kisan Credit Card : 39 लाख किसानों की हुई बल्ले बल्ले! बिना ब्याज के मिल रहा है लोन; जानें आप कैसे उठा सकते हैं लाभ

देश के किसानों को राहत देने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। वहीं खेती की जरूरतों के लिए पूंजी उपलब्ध रहे, इसको लेकर किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम चलाई गई है। 
 
aa
WhatsApp Group Join Now

Kisan Credit Card : देश के किसानों को राहत देने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। वहीं खेती की जरूरतों के लिए पूंजी उपलब्ध रहे, इसको लेकर किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम चलाई गई है। 

वहीं इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के किसानों को सहकारी बैंकों द्वारा नवम्बर-2022 तक 39 लाख 57 हजार से भी ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। इसके अलावा बैंकों द्वारा कुल 65 लाख 83 हजार KCC किसानों को जारी किए गए हैं।

इस बात कि जानकारी सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में सांझा कि गई। जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में सहकारी बैंक से किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध होता है।

इसी के चलते ज्यादा से ज्यादा किसान अपना किसान क्रेडिट कार्ड सहकारी बैंक के माध्यम से ही बनवा रहे हैं, जिससे फसल ऋण वितरण में भी बहुत वृद्धि देखने को मिली है।

शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर मिल रहा है ऋण

सहकारी बैंकों के माध्यम से राज्य में केसीसी से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण मिल रहा है। पिछले वर्षों में विभाग द्वारा किसानों को दिए जाने वाले शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण के वितरण में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज कि गई है।

ख़ास बात यह है कि वर्ष 2022-23 में 14 हजार 699 करोड़ रूपये के ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को दिया गये हैं। इसके अलावा राज्य सहकारी बैंक और जिला सहकारी बैंकों में बैंकिंग सेवाओं का उन्नयन किया जा रहा है।