क्या होगी अब 1000 रुपये का नोट की एंट्री

अब आप 2000 का नोट को आप 30 सितंबर तक बैंक में जमा कर सकते है।

30 सितंबर के बाद अब सबसे बड़ा नोट 500 ही देखने को मिलेगा।

लेकिन अब लोगों के मन में एक बात जरुर होगी कि क्या अब दुबारा 1000 रुपये की नोट एंट्री होगी।

लेकिन इसका जवाब RBI गवर्नर शक्तिकांत दास खुल के जवाब देश की जनता को दिया है।

शक्तिकांत दास का कहना कि फिलहाल 1000 रुपये की नोट का कोई प्लान नहीं है।

आपको बता दें कि साल 2016 में नोटबंदी के बाद आया था 2000 का नोट को चलन में लाया गया था।

उस समय 1000 का नोट लीगल टेंडर नहीं रहा था।

क्या आपको पता की Sony Max क्यों बार-बार दिखाई जाती Sooryavansham फिल्म

Click here