UPSC के इतिहास में इस IAS का नहीं टूटा आज तक ये रिकॉर्ड

UPSC की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक जाना जाता है

वहीं इस परीक्षा को केवल चुनिंदा ही पास कर पाते है, लेकिन वहीं इस बीच एक ऐसा सख्स भी है

जिसने परीक्षा तो पास की इसके साथ एक रिकॉर्ड दर्ज भी किया है

IAS अफसर अनुदीप दुरीशेट्टी की इनके नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो आजतक कोई नहीं तोड़ पाया

बता दें कि इन्होंने UPSC के इतिहास में सबसे अधिक नंबर हासिल करने का रिकॉर्ड है

अनुदीप दुरीशेट्टी ने तीन बार असफल होने के बाद 2017 टॉप किया था

अनुदीप दुरीशेट्टी

अनुदीप दुरीशेट्टी ने साल 2017 में 2025 में से 1126 नंबर प्राप्त करके AIR 1 हासिल की थे, जो अब तक के सबसे अधिक रहे हैं

अनुदीप

आपको बता दें कि अनुदीप गूगल में भी नौकरी कर चुके हैं, साल 2013 में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में सेलेक्शन हुआ था

अनुदीप तेलंगाना के पहले UPSC टॉपर हैं। उन्होंने बिना कोचिंग के टॉपर बनकर इतिहास रचा

जया किशोरी ने बताया कि क्यों खुश नहीं हैं लोग

Click here