बॉलीवुड की ये हसीना शराब देख खुद पर नहीं कर पाती थी काबू
बॉलीवुड में भी कई एक्ट्रेस ऐसी रही हैं, जो शराब देखकर खुद पर काबू नहीं रख पाती थी
बॉलीवुड की ये हसीना शराब देख खुद पर नहीं कर पाती थी काबू
कुछ बॉलीवुड हसीना ने तो शराब के चक्र में करियर भी बर्बाद कर लिया था
दीपिका पादुकोण
पार्टी के नाम पर दीपिका पादुकोण का नाम फैमस हैं, बॉलीवुड में जब इन्होंने शुरुआत की उस वक्त इन्हें जमकर पार्टी करते देखा गया था. हालांकि अब वो बदल वो इन सब से दूर हैं
मलाइका अरोड़ा
जिम की शौंकीन मलाइका को कई बार शराब के नशे में देखा गया है, 48 की उम्र में भी एक्ट्रेस ने खुद को बेहद फिट बनाकर रखा है
अमीषा पटेल
गदर जैसी सुपर हीट फिल्म की अदाकार अमीषा पटेल भी एक वक्त शराब देख खुद पर बेकाबू हो जाती थी, उस वक्त अपनी असफलता को सभांल नहीं पाई थी
करीना कपूर
करीना कपूर भी पहले काफी पार्टी करती थी, हालांकि बच्चे होने के बाद करीना ने पार्टीयां करनी छोड़ दी थी
मनीषा कोइराला
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने शराब के चक्र में अपना पूरा करियर ही नशे में बर्बाद कर दिया था
सुष्मिता सेन
बॉलीवुड की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को भी शराब की लत लग गई थी, एक वक्त में उन्होंने जमकर पार्टी किया करती थी
श्रुति हासन
अदाकारा श्रुति हासन भी लोगों के बीच में पार्टियां करने के लिए कुख्यात हैं