Mon, 08 May 2023
अमेरिका से करोड़ों की नौकरी छोड़कर, बनीं आईएएस अधिकारी
chopal tv
UPSC की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा जाना जाता है। इसे केवल चुनिंदा लोग पास कर पाते है
IAS अपूर्वा यादव इन्होंने आईएएस बनने के लिए अमेरिका से अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी थी।
बता दें कि आईएएस अपूर्वा यादव देश लौटकर UPSC के तैयारी में जुट गई थी।
आईएएस अपूर्वा यादव मूल रुप से उत्तर प्रदेश के मैनपूरी की रहने वाली हैं।
अपूर्वा यादव ने स्कूली पढ़ाई हिंदी मीडियम से पूरी की हुई है।
अपूर्वा ने स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
अपूर्वा ने TCS कपंनी और अमेरिका में भी तीन साल तक नौकरी भी की हुई है।
अपूर्वा को UPSC की तैयारी करने का विचार बना भारत वापिस आने पर UPSC की तैयारी शुरू कर दी।
बता दें कि इस दौरान उन्होंने 3 बार परीक्षा दी लेकिन वो नाकाम रही थी।
साल 2016 में अपने चौथे प्रयास में 13वीं रैंक हासिल करके IAS अधिकारी बनीं।
Neha Malik ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, फोटोज देख फैंस हुए पानी-पानी
यहां क्लिक करें