जिंदगी की एक घटना ने छुड़वाई इंजीनियरिंग और बना दिया IAS

IAS ऑफिसर राम सब्‍बनवार यूपी के जिले मुजफ्फरनगर असिस्टेंट कलेक्टर हैं।

राम सब्‍बनवार पिता जी किराने की दुकान चलाते थे और मां गृहि‍णी।

राम सब्‍बनवार पढ़ाई में बचपन से तेज रह है, इन्होंने पुणे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है

इंजीनियरिंग करने के बाद इन्हें Google में इंटर्नशिप का मौका भी मिला था।

इसके बाद TISS-Mumbai से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से MBA किया।

जिंदगी में एक दम ऐसा मोड़ आया जब वो टायफॉयड होने से सरकारी अस्‍पताल में एडमिट हुए।

राम सब्‍बनवार ने देख कि यहां सरकारी व्‍यवस्‍था की खस्‍ता हालत थी।

वहां से उन्‍होंने सोचा कि अब समाज के लिए कुछ करके दिखाना है।

वहां से निकलने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरु कर दी थी।

राम सब्‍बनवार अपने दूसरे अटेम्‍प्‍ट UPSC परीक्षा पास करके वो IAS ऑफिसर बनें।