Thu, 18 May 2023
पहली शादी टूटने के बाद इन दोनों IAS अफसरों ने रचाई शादी
Sahab Ram
अनन्या ने UPSC परीक्षा 2014 में 16वीं रैंक हासिल की थी।
आपको बता दें कि अनन्या UPSC पास करने वाली राज्य की टॉपर थीं।
बात करें चंचल की इन्होंने UPSC परीक्षा में AIR 7वीं रैंक हासिल की थी।
पहली शादी टूटने के बाद इन IAS अफसरों ने एक-दूजे से शादी कर ली।
संबलपुर की कलेक्टर अनन्या और बोलांगीर के कलेक्टर चंचल राणा ने फरवरी में सगाई की थी।
आईएएस ऑफिसर अनन्या दास और आईएएस चंचल राणा शादी के बंधन में बंध गए हैं।
इस रिश्ते की खास बात ये है कि दोनों की यह दूसरी शादी है।
अनन्या 2015 बैच गुजरात कैडर की IAS ऑफिसर हैं। फिलहाल वो संबलपुर जिले की कलेक्टर हैं।
2014 बैच के आईएएस ऑफिसर चंचल राणा बलांगीर के कलेक्टर हैं।