सार्थक पहल- घर बैठे गंगा में प्रवाहित कर सकेंगे अपनों की अस्थियां, डाक विभाग करेगा स्पीड पोस्ट

Chaupal TV, New Delhi कोरोना महामारी में लाखों लोग अपनी जान गंवा चूके हैं। वहीं हिन्दू धर्म में मान्यता है कि अंतिम संस्कार के बाद मृतक की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया जाता है। इसके लिए लोग अपनों की अस्थियों को लेकर गंगा के किनारे वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार और...
 
WhatsApp Group Join Now
सार्थक पहल- घर बैठे गंगा में प्रवाहित कर सकेंगे अपनों की अस्थियां, डाक विभाग करेगा स्पीड पोस्ट

Chaupal TV, New Delhi

कोरोना महामारी में लाखों लोग अपनी जान गंवा चूके हैं। वहीं हिन्दू धर्म में मान्यता है कि अंतिम संस्कार के बाद मृतक की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया जाता है। इसके लिए लोग अपनों की अस्थियों को लेकर गंगा के किनारे वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार और गया जैसी पवित्र जगहों पर विसर्जन के लिए जाते हैं।

Millions of people have lost their lives in the Corona pandemic. At the same time, it is believed in Hinduism that after the last rites, the ashes of the deceased are immersed in the Ganges. For this, people take the ashes of their loved ones to holy places like Varanasi, Prayagraj, Haridwar and Gaya on the banks of the Ganges for immersion.

लेकिन कोरोना महामारी के दौर लगे लॉकडाउन के चलते लोग अपनों का अंतिम संस्कार को कर रहे हैं, लेकिन विसर्जन के लिए गंगा के किनारे जाने में अभी परेशानी आ रही हैं। ऐसे में भारतीय डाक विभाग ने ओम दिव्य दर्शन नामक सामाजिक-धार्मिक संस्था से मिलकर सार्थक पहल की है।

But due to the lockdown imposed during the Corona epidemic, people are performing the last rites of their loved ones, but there is still a problem in going to the banks of the Ganges for immersion. In such a situation, the Indian Postal Department has taken a meaningful initiative in collaboration with a socio-religious organization called Om Divya Darshan.

इसके तहत अब लोग अपनों की अस्थियां डाकघरों से स्पीड पोस्ट के माध्यम से इन जगहों पर विसर्जन के लिए भेज सकेंगे, जिनका वहां विधिवत कर्मकांड ओम दिव्य दर्शन द्वारा पूरा किया जाएगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसके लिए व्यक्ति को ओम दिव्य दर्शन संस्था के पोर्टल htpp://omdivysdarshan.org पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद डाकघर के माध्यम से अस्थियों का कलश स्पीड पोस्ट से वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार एवं गया भेजा जाएगा।

विसर्जन के लिए भेजे जा रहे अस्थि कलश के पैकेट पर भेजने वाले का पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखना होगा और ‘ओम दिव्य दर्शन’ लिखना होगा, जिससे उस कलश को अलग से पहचाना जा सके। जिसके बाद डाक विभाग द्वारा इस पैकेट को निर्धारित स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा। जहां ओम दिव्य दर्शन संस्था के  पंडितों के माध्यम से इसका विधिवत अस्थि विसर्जन एवं श्राद्ध संस्कार पूर्व निर्धारित समय के अनुसार कर देगी। इस पूरे कर्मकांड को वेबकास्ट के माध्यम से मृतक के परिवार वाले भी देख सकेंगे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद ओम दिव्य दर्शन संस्था द्वारा मृतक के परिवार को एक बोतल गंगा जल उसके घर पहुंचाया जाएगा।