फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर, दो महिलाओं समेत 4 पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का केस दर्ज, जानिए मामला

Chaupal TV, Kaithal हरियाणा के जिला कैथल में खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर व दो महिलाओं समेत चार पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदामों में मजदूरी करने वाली एक युवती की पिछले साल 19 सितंबर में संदिग्ध परिस्थितियों...
 
WhatsApp Group Join Now
फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर, दो महिलाओं समेत 4 पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का केस दर्ज, जानिए मामला

Chaupal TV, Kaithal

हरियाणा के जिला कैथल में खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर व दो महिलाओं समेत चार पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदामों में मजदूरी करने वाली एक युवती की पिछले साल 19 सितंबर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। उस समय मृतका की मां के बयान के आधार पर पुलिस ने तब धारा 174 के तहत कार्रवाई की थी।

In Haryana’s Kaithal district, a case of gang-rape and murder has been registered against four, including an inspector of food supply department and two women. In fact, on September 19 last year, a young woman working in the godowns of the Food and Supplies Department had died under suspicious circumstances. At that time, on the basis of the statement of the mother of the deceased, the police then took action under section 174.

फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर, दो महिलाओं समेत 4 पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का केस दर्ज, जानिए मामला

लेकिन वारदात के कई माह बाद मृतका की मां ने न्यायालय में याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया कि उसकी बेटी से सामूहिक दुष्कर्म और जहर देकर हत्या की गई है। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत के आदेश पर पुलिस ने खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, वर्कर बलविंद्र, परमजीत कौर और सकीना के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है।

But several months after the incident, the mother of the deceased filed a petition in the court alleging that her daughter was gang-raped and murdered by poisoning. Hearing on which, on the order of the court, the police have registered a case against Inspector Narendra Kumar of DFSC department, workers Balwinder, Paramjit Kaur and Sakina on charges of gang rape, murder.

फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर, दो महिलाओं समेत 4 पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का केस दर्ज, जानिए मामला

वहीं गुहला थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि 19 सितंबर 2020 को गुहला थाना क्षेत्र में एक युवती की मौत हो गई थी। जो डीएफएससी विभाग के गोदामों में मजदूरी का काम करती थी। उस समय मृतका की मां के बयान दर्ज किए गए थे।

उस वक्त महिला ने अपने बयान में कहा था कि उसकी बेटी ने गोदामों में अनाज की सुरक्षा के लिए कीटनाशक दवा को छूने के बाद गलती से बगैर हाथ धोए उन हाथों को मुंह पर और होठों पर लगा लिया। कीटनाशक के जहर के कारण वह बीमार हो गई जिसके बाद कैथल के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर, दो महिलाओं समेत 4 पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का केस दर्ज, जानिए मामला

मृतका की मां के इस बयान के आधार पर पुलिस ने 20 सितंबर 2020 को 174 सीआरपीसी के तहत डीडीआर दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। अब महिला के द्वारा कोर्ट में लगाई गई याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश देवेंद्र की अदालत ने 156 (3) आदेशों के तहत मामले में आरोपियों के खिलाफ 376 डी और 302 के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने डीएफएससी विभाग के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, वर्कर बलविंद्र, परमजीत कौर और सकीना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।