पाकिस्तान में होनहार हिन्दू बेटी ने हासिल किया ऊंचा मुकाम, जानें किसने रचा इतिहास

Chopal Tv, New Delhi प्रशासनिक सेवा में किसी लड़की का चयन होना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन जब बात पाकिस्तान की आती है तो ये नामुमकिन सी बात लगती है। लेकिन अब एक हिंदू लड़की ने ये इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान की एमबीबीएस डॉक्टर सना राम चंद इन...
 
WhatsApp Group Join Now
पाकिस्तान में होनहार हिन्दू बेटी ने हासिल किया ऊंचा मुकाम, जानें किसने रचा इतिहास

Chopal Tv, New Delhi

प्रशासनिक सेवा में किसी लड़की का चयन होना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन जब बात पाकिस्तान की आती है तो ये नामुमकिन सी बात लगती है। लेकिन अब एक हिंदू लड़की ने ये इतिहास रच दिया है।

पाकिस्तान में होनहार हिन्दू बेटी ने हासिल किया ऊंचा मुकाम, जानें किसने रचा इतिहास

पाकिस्तान की एमबीबीएस डॉक्टर सना राम चंद इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो पहली हिंदू लड़की हैं जिन्होंने सेंट्रल सुपीरियर सर्विस परीक्षा 2021 पास कर ली है और अब उन्हें पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा के लिए चुना गया है।

पाकिस्तान में होनहार हिन्दू बेटी ने हासिल किया ऊंचा मुकाम, जानें किसने रचा इतिहास

सेंट्रल सुपीरियर सर्विस परीक्षा पाकिस्तान की सबसे बड़ी प्रशासनिक परीक्षा होती है। और सना राम चंद पहली हिंदू लड़की है जिनका चयन हुआ है। वह सिंध प्रांत के शिकारपुर जिले में स्थित कस्बा चक की रहने वाली हैं। उन्होंने प्राइमरी से कॉलेज तक की शिक्षा वहीं से हुई थी।

इंटर में अच्छे नंबर लाने के बाद उन्होंने सिंध के चंदका मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया और कराची के सिविल अस्पताल में हाउस जॉब की। उनके पिता भी स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि साल सीएसएस की वार्षिक परीक्षा में कुल 18,553 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनमें टेस्ट और इंटरव्यू के बाद केवल 221 लोगों का चयन किया गया था।

सीएसएस परीक्षा में सफलता की दर 2 प्रतिशत से भी कम रही है और ऊपर से, उनमें से पाकिस्तान की सेवा करने के लिए जिन 79 महिलाओं का चयन किया गया है, उनमें डॉक्टर सना राम चंद इकलौती हिंदू महिला हैं।

उन्होंने इस साल 7 मई को ट्विटर हैंडल के जरिए लिखा- “वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अल्लाह की कृपा से, मैंने सीएसएस 2020 को पास कर लिया है और पीएएस के लिए सिलेक्ट हो गई हूं। सारा श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है।”

पाकिस्तान में होनहार हिन्दू बेटी ने हासिल किया ऊंचा मुकाम, जानें किसने रचा इतिहास

इन दिनों सना सिंध इंस्टीट्यूट ऑफ यूरोलॉजी एंड ट्रांसप्लांट से यूरोलॉजी में एफसीपीएस कर रही हैं जिसके कुछ ही महीनों बाद वह सर्जन बन जाएंगी। वह सीएसएस पास करने के बाद, असिस्टेंट कमिश्नर बन गई हैं।