बाइक के चालान का आया मैसेज तो खुशी से झूम उठा मालिक, जानिए-क्या है खुशी की वजह ?

 
बाइक के चालान का आया मैसेज तो खुशी से झूम उठा मालिक, जानिए-क्या है खुशी की वजह ?
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Kanpur

एक व्यक्ति को जब अपने मोबाइल पर बाइक के चालान का मैसेज आया तो वह खुशी से झूम उठा। आमतौर पर जब किसी का चालान कटता है तो वह बहुत झिकझिक करते हैं। लेकिन यहां मामला उल्टा था। चलिए अब आपको इसकी वजह बताते हैं।

दरअसल कानपुर के बर्रा विश्वबैंक कॉलोनी में रहने वाले आशीष तिवारी के मोबाइल पर कुछ दिन पहले मैसेज आया, जिसमें उनकी बाइक का चालान होने की कॉपी थी और जुर्माना भरने को कहा गया था। मोबाइल पर यह चालान आते ही उनका चेहरा खुशी से चमक उठा और उन्होंने इसकी जानकारी घरवालों को दी। यह चालान बिना हेल्मेट बाइक चलाने पर किया गया था। मोबाइल पर मैसेज सेव करने के बाद वह सीधे बर्रा थाने पहुंचे और पुलिस को भी मैसेज दिखाते हुए पूरी जानकारी दी।

बाइक के चालान का आया मैसेज तो खुशी से झूम उठा मालिक, जानिए-क्या है खुशी की वजह ?

आशीष तिवारी ने बताया कि पांच अक्टूबर 2018 को विश्वबैंक स्थित ठेके पास से उनकी बाइक चोरी हो गई थी। वह रिपोर्ट दर्ज कराने बर्रा थाने पहुंचे थे। जहां पुलिसकर्मियों ने कई दिनों तक चक्कर लगवाए। इसके बाद उन्होंने तत्कालीन थाना प्रभारी अशोक कुमार से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई तो उन्होंने भी टरका दिया। कई महीने चक्कर काटने के बाद उन्होंने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बाइक के चालान का आया मैसेज तो खुशी से झूम उठा मालिक, जानिए-क्या है खुशी की वजह ?

पहले बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह थाने के चक्कर लगाते रहे और फिर बाइक की तलाश करने के लिए पुलिस अफसरों की मिन्नतें करते रहे। पुलिस की लापरवाही का आलम यह रहा कि ढाई साल तक उनकी बाइक नहीं तलाश सकी। अब जब बाइक का बिना हेलमेट का चालान आया तो पता चला है कि बाइक सीतापुर में है। आशीष ने सीतापुर पुलिस से भी संपर्क किया है।

बाइक के चालान का आया मैसेज तो खुशी से झूम उठा मालिक, जानिए-क्या है खुशी की वजह ?

आशीष ने बताया कि चालान आने पर उन्होंने किसी तरह मोबाइल नंबर जुटाकर सीतापुर पुलिस से संपर्क किया। पता चला कि सीतापुर के कोतवाली देहात में ट्रैफिक के दारोगा विशंभर दयाल सिंह ने बिना हेल्मेट में बाइक सवार का चालान किया है। बाइक चलाने वाले का नाम अरुण मिश्र होने की जानकारी हुई है। इस बारे में जब पूछा गया तो बर्रा पुलिस हरकत में आई। बर्रा थाना प्रभारी हरमीत सिंह का कहना है कि सीतापुर कोतवाली देहात से संपर्क करके बाइक बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।