हरियाणा पुलिस का इंस्पेक्टर और एसपीओ सस्पेंड, लॉकडाउन में शराब लेने का वीडियो हुआ था वायरल

 
हरियाणा पुलिस का इंस्पेक्टर और एसपीओ सस्पेंड, लॉकडाउन में शराब लेने का वीडियो हुआ था वायरल
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Ambala

हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर और एसपीओ को सस्पेंड किया गया है। दरअसल लॉकडाउन में शराब लेने का वीडियो वायरल हुआ था। बता दें कि वायरल वीडियो में पुलिस की एक पीसीआर में तैनात पुलिस कर्मी ठेके पर शराब लेते दिखाई दिए। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। जैसे ही मामला एसपी के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने वीडियो में दिख रहे इंस्पेक्टर और एसपीओ को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

हरियाणा पुलिस का इंस्पेक्टर और एसपीओ सस्पेंड, लॉकडाउन में शराब लेने का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि कोविड-19 के चलते जिले के सभी ठेकों को बंद करने के आदेश हैं। कुछ दिन पहले भी एसपी ने गुप्त सूचना के बाद रेलवे रोड पर शाम के समय ठेका खुला पाए जाने पर तीन लोगों पर केस दर्ज किया था। इसके बाद लगे लॉकडाउन में दिनभर ठेकों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। इसी दौरान एक वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में पुलिस की एक पीसीआर में तैनात पुलिस कर्मी ठेके पर शराब लेते दिखाई दिए। जिसके ऊपर अब यह कार्रवाई की गई है।

हरियाणा पुलिस का इंस्पेक्टर और एसपीओ सस्पेंड, लॉकडाउन में शराब लेने का वीडियो हुआ था वायरल

एसपी हामिद अख्तार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि एसपीओ को बर्खास्त करने के आदेश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि किसी भी हाल में नशे की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी चाहे फिर पुलिस कर्मी ही क्यों न हों। ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।