पैदा होते ही प्रेग्नेंट हुई एक दिन की मासूम बच्ची, पेट में पल रहा था पिता का बच्चा

Chopal Tv, New Delhi इजराइल में एक अजब-गजब मामला सामने आया है जहां एक दिन की मासूम बच्ची प्रेग्नेंट पाई गई। पैदा होते ही डॉक्टर्स ने बताया कि एक दिन की नवजात बच्ची के पेट में दूसरा बच्चा पल रहा था। ये काफी एक्सट्रीम कंडीशन में होता है। A strange...
 
WhatsApp Group Join Now
पैदा होते ही प्रेग्नेंट हुई एक दिन की मासूम बच्ची, पेट में पल रहा था पिता का बच्चा

Chopal Tv, New Delhi

इजराइल में एक अजब-गजब मामला सामने आया है जहां एक दिन की मासूम बच्ची प्रेग्नेंट पाई गई। पैदा होते ही डॉक्टर्स ने बताया कि एक दिन की नवजात बच्ची के पेट में दूसरा बच्चा पल रहा था। ये काफी एक्सट्रीम कंडीशन में होता है।

A strange case has come to the fore in Israel where a one-day-old baby girl was found pregnant. As soon as she was born, the doctors told that the second child was growing in the stomach of a one-day-old baby girl. This happens in very extreme conditions.

5 लाख में से एक केस ऐसा होता है। मासूम बच्ची का जन्म इजरायल के आसुता मेडिकल सेंटर में हुआ था। बच्ची का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से हुआ था लेकिन जन्म के दौरान बच्ची का पेट बहुत अजीब था। जिसके बाद बच्ची का एक्सरे करवाया गया।

पैदा होते ही प्रेग्नेंट हुई एक दिन की मासूम बच्ची, पेट में पल रहा था पिता का बच्चा

एक्सरे में सामने आया कि बच्ची के पेट में दूसरा बच्चा पल रहा था। डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची की मां के गर्भ में ट्विन्स थी लेकिन इनमें से एक ट्विन अपनी बहन के पेट में पलने लगी। उसे तुरंत सर्जरी के जरिये बच्ची के पेट से बाहर निकाला गया।

X-ray revealed that another child was growing in the baby’s stomach. Doctors told that the girl’s mother had twins in her womb, but one of these twins started growing in her sister’s stomach. She was immediately pulled out of the baby’s abdomen through surgery.

बच्ची के पेट से जो भ्रूण निकाला गया उसमें दिल और हड्डियां बन गई थी। सर्जरी के बाद भ्रूण को बाहर निकाला गया। अब सर्जरी के बाद बच्ची रिकवर कर रही है। इस वजह से अभी बच्ची को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

पैदा होते ही प्रेग्नेंट हुई एक दिन की मासूम बच्ची, पेट में पल रहा था पिता का बच्चा

27 जुलाई को डॉक्टर्स ने इस केस को डिस्क्लोज किया। मेडिकल टर्म में इसे पैरासिटिक ट्विन कहा जाता है। इसमें एक ट्विन अपने दूसरे ट्विन की बॉडी पर डिपेंड हो जाता है और उसी के जरिये बड़ा होने लगता है। लेकिन कई बार ये पैरासिटिक ट्विन मर जाता है और फिर ट्यूमर में बदल जाता है।

On July 27, the doctors closed the case. In medical term it is called parasitic twin. In this, one twin becomes dependent on the body of his other twin and starts growing up through that. But sometimes this parasitic twin dies and then turns into a tumor.