महिला ने बैंक की नौकरी छोड़कर शुरु की कंपनी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचकर कमा रहीं है करोड़ों रुपए

Chopal Tv, New Delhi महिलाएं किसी भी काम में मर्दों से कम नहीं है। हर सेक्टर में महिलाएं अपनी अलग पहचान बना रही है। आज हम एक ऐसी ही महिला के सफर के बारे में बताएंगे जिसने एक बैंक की नौकरी छोड़कर ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने की शुरु की और आज...
 
WhatsApp Group Join Now
महिला ने बैंक की नौकरी छोड़कर शुरु की कंपनी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचकर कमा रहीं है करोड़ों रुपए

Chopal Tv, New Delhi

महिलाएं किसी भी काम में मर्दों से कम नहीं है। हर सेक्टर में महिलाएं अपनी अलग पहचान बना रही है। आज हम एक ऐसी ही महिला के सफर के बारे में बताएंगे जिसने एक बैंक की नौकरी छोड़कर ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने की शुरु की और आज करोड़ो रुपए कमा रही है।

हम बात कर रहे है ऑनलाइन ब्यूटी और वेलनेस रिटेलर Nykaa फाउंडर फाल्गुनी नायर की। फाल्गुनी दो बच्चों की मां हैं। जल्द फाल्गुनी की कंपनी Nykaa.com का आईपीओ आ रहा है। उम्मीद है कि Nykaa का आईपीओ 4.5 अरब डॉलर के आसपास हो सकता है।

We are talking about Falguni Nair, founder of online beauty and wellness retailer Nykaa. Falguni is the mother of two children. Falguni’s company Nykaa.com’s IPO is coming soon. Nykaa’s IPO is expected to be around $4.5 billion.

आईपीओ के तहत टीपीजी ग्रोथ, स्टीडव्यू कैपिटल, फिडेलिटी, हीरो ग्रुप के सुनील कांत मुंजाल अपने शेयर बेच सकते हैं। फाल्गुनी ने अपनी पढ़ाई अहमदाबाद के ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’ से की। और  कोटक महिंद्रा बैंक में बतौर कैपिटल इनवेस्टमेंट मैनेजिंग डायरेक्टर काम किया।

फाल्गुनी ने बैंक की नौकरी छोड़रप 2012 में ई-कॉमर्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड Nykaa.com की शुरुआत की थी।  लाखों बड़े ब्रांड के बीच फाल्गुनी ने अपने नए काम की नींव रखी। 5 साल पहले उनके ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट्स में नायका शामिल तक नहीं था। लेकिन आज हर जुबान पर नायका का नाम है।

Falguni started E-Commerce Ventures Private Limited Nykaa.com in 2012 after leaving the bank job. Falguni laid the foundation of his new work among millions of big brands. Nykaa was not even included in their beauty and wellness products 5 years ago. But today the name of Nayaka is on every tongue.

आपको बता दें कि मार्च 2020 में नायका ने 100 करोड़ रुपए का फंड स्‍टीडव्‍यू कैपिटल से हासिल किया था। इसके साथ ही नायका एक यूनिकॉर्न स्‍टार्टअप हो गया था जिसकी वैल्‍यू 85 अरब आई थी। Nykaa की वेबसाइट पर हर महीने 55 मिलियन यूजर्स विजिट कर रहे हैं।

यहां मेकअप, स्किनकेयर से लेकर हेल्थ सप्लीमेंट और हेयर ड्रायर तक 1,200 से अधिक ब्रांड्स उपलब्ध हैं। भारत में, Nykaa के पूरे भारत में छह warehouses हैं, जिन्हें हर महीने 13 मिलियन से अधिक ऑर्डर मिलते हैं।

From makeup, skincare to health supplements and hair dryers, there are over 1,200 brands available. In India, Nykaa has six warehouses across India, receiving over 13 million orders every month.